Monday, February 11, 2013

करे उजागर एक नवभारत, एक नव प्रभात 02-11


करे उजागर एक नवभारत, एक नव प्रभात

मैं शाख शाख,तू पात पात।  
मैं बहता जल, तू जल प्रपात।  
है चलना हमको साथ साथ।  
दिन हो, या  हो शीत रात।  
.
प्रक्षालन करना हैं हमको,तन से मन से, जन जीवन में, 
हर जाति धर्म का,चाहे हो नर,या हो किन्नर,हर जीव,जात।  

नस्लों का और फसलो का करना है पुनरुद्धार 
निर्मल हो आचार,स्फटिक सा हो व्यवहार        

एक नव समाज का,चलो करे हम निर्माण 
जहां उजागार हो,एक नव भारत, एक नव प्रभात.

शीला की जवानी 02-11



शीला की जवानी 

माय  नेम इस शीला ,शीला की जवानी 
इंसान नहीं तो क्या, हूँ तो कुतियों की रानी 

बैठे बिठाये प्यार हो गया।   
कल तक अजनबी था,वोह आज यार हो गया।  

एक अल्सेशियन पर, दिल वारम  वार  हो गया।  
गली नुक्कड़ में यही हॉट समाचार हो गया।  
कल तक काबू में था दिल, आज बेक़रार हो गया।  
जानवार काम का जो था,आज बेकार हो गया।

माँ ने कहा, बेटे, उखड़े उखड़े से क्यों लगते हों,
भरे सावान में सूखे खेत से नज़र आते  हो।

शायद तुम्हे कोई भा  गया,कौन हैं जो दिल पे छा गया।
बेटा खानदान की इज्ज़त को निभाना ,
किसी कम जात के चक्कर में न आना।

पिता बोले  हमें जात बिरादरी में नहीं है विश्वास,
सच्चा प्यार किसी मर्यादा का नहीं हैं मोहताज।
पर हाँ, कुंडली मंगवाएंगे, पंडित कुकर शर्मा को दिखवाएंगे 
मिल गयीं  गर कुंडली, तो अति शीघ्र शहनाईया बजवायेंगे।

श्रोतागन  इस अधूरी कविता को परीपूर्ण करे 
वर के घर का वातावरण बयाँ करे।

गद्य अथवा पद्य के रूप में अपनी प्रतिक्रिया/समालोचना  भेज सकते हैं।

आपका ,

श्याम 


मील का पत्थर 02-11



मील  का  पत्थर 

Feelings of a Milestone

People put everything they have and beyond to achieve a milestone,but immediately after, forget all about it and proceed in the pursuit of the next one.

How does the Milestone feel about it, hero one moment, and totally forgotten the next,Please read my humble,feeble,but creative attempt at Hindi Poetry and express yourself.


मील का एक पत्थर हूँ मैं,
मुझ तक पोहंचपाना, मुश्किल हें। 

फिर भी पोहंचने की चाह रखते  हैं सभी
विफल  हो कर  भी, आस नहीं छोड़ते कभी। 

लेकिन जब पोहंच जाते हैं  तो,

पोहंच कर,आगे बढ़ जाट  सभी 
दोबारा  लौट कर नहीं आते कभी 
क्या मै किसी  को भाता नहीं ,

मुझ तक पोहंचने की चाह,होती है सब में
कृषी और संकल्प,बस होतें है कुछ में  
पहुँच पाना मुझ तक आसन नहीं ,
दिन में दिखा देता हूँ , तारे नभ में .

मील का एक पत्थर हूँ मैं,

मुझे पाने की चाह में, अपने  पराये  हो जाते हैं,
रात दिन में अंतर नहीं होता,
अभ्यास पुनर अभ्यास ही,परम लक्ष्य,हो जाते हैं .
स्वर्ग पाने की आस में,यम यातना के आदी  हो जाते हैं.

मील का एक पत्थर हूँ मैं,....

जब मैं दूर से नज़र आता हूँ , मन में  एक आस जगाता हूँ .
प्रण में दृढ़ता,प्रयत्न में नव उतेज्ना,और आशा की चिंगारी जगाता हूँ.

हर कदम एक कारनामा, और  हर कारनामा
एक अफसाना बन जाता है.
असंभव से संभव का सफ़र,
दिक्कतों से भरा क्यों न हो , पर अति  सुहाना प्रतीत  है.  

मील का एक पत्थर हूँ मैं,....

और जब मुझ तक पोहचता हैं कोई.
संतोश और सारताक्ता  का आभास दिल्लाता हू मैं.
ख़ुशी और प्रेम से आलिंगन करते हैं मुझे 
मानो जैसे माता पिता और दैव से भी उच्च स्थान हो मेरा.

मील का एक पत्थर हूँ मैं,....

लेकिन अगले हि पल...... 

मुझे भूल कर लोग बढ्ते हैं अगले मंजिल  कि और,
क्या यही हैं आज, जिंदगी के तौर,
क्यों कोई दुबारा आता नाही ,
क्या मैं किसी को भाता नाही 

मील का एक पत्थर हूँ मैं .....

लेकिन  फिर भी ...

 रंजिश हि सही  दिल को बहला ने के लिये आओ ,
इक बार फिर पास, फिर दूर जाने के लिये आओ .

वक़्त गर थम जाता यही,धुंधली यादें तजा करने के लिए,
बस याद कर लेते एक बार हमें  ,फिर भूल जाने के लिए 

मील का एक पत्थर  हूँ मैं.
दोबारा क्यों कोई आता नहीं,
क्या किसीको, मैं भाता नहीं

श्याम 

Sunday, February 10, 2013

आज के नेता,भारत भाग्य विधाता 02-11


आज के नेता,भारत भाग्य विधाता
 अविनीति से धुले हैं,भ्रष्टाचार  के पुतले 

अब नेता नहीं,सब अभिनेता बन कर रह गये हैं 

कार्य कुशलता शून्य हैं,ढोंग के देवता रह गये  हैं।

अभिनेता सब असमंजस में पद गये, की भाई,
अगर वो अभिनेता हैं तो हम क्या  हैं।

हमने कहा ,भाई आप भी  नेता बन जाओ ,
अभिनेता अपने आप बन जाओंगे।  

आईटी से तो परे हो जाओगे , साथ में,
जेल में भी "राजा"कहलाओगे।

राज नेता हमेशा "अमर " होते हैं,
मौत तो बस उसूलों की होती हैं. 

पर ये न समझो,नेताओ की, बस है चाँदी ,
इन सब में छुपी  है एक आँधी ।

कर दिया हैं जिसने बड़ो बड़ों को ख़ाक। 

नाम के ही सही,अभिनेता बने रहो,
नाम और शोहरत के हमेशा धनी रहो।

ये है श्याम की बानी,

छोटा मुह ही साही,लगे सबको सयानी।

हम न रहें तो क्या 02-11


हम न रहें तो क्या …  




दर्द हल्का सा है,सांस भारी हैं, जीने की बस रस्म जारी हैं,

हे मौत मुझ से पर्दा ना कर, अब तेरे आने की बारी हैं।   



ना गिला मौत से हैं, ना शिकवा हैं  ज़िन्दगी से, 

बस रब का बुलावा है,सब छोड़ जाने की तयारी हैं। 



हम ना रहे तो क्या,हमारी यादें रहेंगी,

वहीँ  आपके, जीने का सहारा बनेंगी 


तन्हाई जब सताए, तक लेना आसमाँ 

बादलों में, धुंदली ही सही,आपको 

हामारी मुस्कुराती तस्वीर मिलेंगी


आँचल में छुपा लेना हमें,

दिल को तस्सली मिलेंगी 


गर  गम हद से गुजर जाए तो,चंद आंसू बहा देना,

आंसू पी जायेंगे हम,तड़पते रूह को राहत मिलेंगी.



हम ना रहे तो क्या,हमारी यादें रहेंगी,
 
वहीँ  आपके, जीने का सहारा बनेगी। 

kaviraj

kaviraj
Kavita ka Kachumar